वार्ड 44 की पार्षद ने विपक्ष से मिलाया हाथ
पटना . रविवार को विपक्षी पार्षद के नेता विनय कुमार की अध्यक्षता में कंकड़बाग अंचल के वार्ड 44 में बैठक हुई. बैठक में वार्ड 44 की पार्षद सुधा देवी ने मेयर गुट को छोड़ विपक्ष से हाथ मिला लिया. विपक्ष से हाथ मिलाते हुए सुधा देवी ने कहा कि मेयर संतोषजनक कार्य नहीं कर रहे […]
पटना . रविवार को विपक्षी पार्षद के नेता विनय कुमार की अध्यक्षता में कंकड़बाग अंचल के वार्ड 44 में बैठक हुई. बैठक में वार्ड 44 की पार्षद सुधा देवी ने मेयर गुट को छोड़ विपक्ष से हाथ मिला लिया. विपक्ष से हाथ मिलाते हुए सुधा देवी ने कहा कि मेयर संतोषजनक कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे हम वार्ड पार्षदों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं. निगम में मेयर पद पर कोई नया चेहरा आये, इसको लेकर मेयर का साथ छोड़ दिया है. वहीं, मेयर गुट के पार्षदों का कहना है कि वार्ड 44 की वार्ड पार्षद भाजपा गुट से हैं. इसलिए विपक्ष में चली गयी हैं. हालांकि इससे सत्ता पक्ष पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. गौरतलब है कि पूर्व में मेयर गुट के वार्ड 45 व 46 के पार्षद ने भी विपक्ष से हाथ मिला लिया है और डिप्टी मेयर के साथ 27 जून से लगातार शहर से बाहर हैं.