डीडीओ को मिले कई टास्क
संवाददाता,पटनाजिला शिक्षा पदाधिकारी ने सरकारी राशि की निकासी में अनियमितता बरतने जैसे कई मामलों में डीडीओ को चेतावनी दी. खासकर फतुहा, मसौढ़ी व घोसवरी प्रखंडों के डीडीओ द्वारा बार-बार मिल रही रही शिकायत व समय पर कार्यों का निबटारा नहीं करने के मामले में निर्देश दिये गये. बैठक में डीइओ शशिभूषण राय ने कहा कि […]
संवाददाता,पटनाजिला शिक्षा पदाधिकारी ने सरकारी राशि की निकासी में अनियमितता बरतने जैसे कई मामलों में डीडीओ को चेतावनी दी. खासकर फतुहा, मसौढ़ी व घोसवरी प्रखंडों के डीडीओ द्वारा बार-बार मिल रही रही शिकायत व समय पर कार्यों का निबटारा नहीं करने के मामले में निर्देश दिये गये. बैठक में डीइओ शशिभूषण राय ने कहा कि सरकारी कार्य में कोताही बरते जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने डीडीओ को छात्रवृत्ति,साइकिल व प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 20 से 27 जुलाई तक राशि वितरित करने के लिए कई टास्क दिये. स्कूलों में राशि वितरण में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये गये. साथ ही 15 से 18 जुलाई के बीच ब्लॉक के सभी हेडमास्टरों की मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया. मौके पर जिला कार्यक्र म पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) ब्रजनंदन सिंह उपस्थित थे.