पासपोर्ट स्टाफ एसो.के अध्यक्ष बने अशोक
पटना . ऑल इंडिया पासपोर्ट स्टाफ एसोसिएशन की पटना यूनिट की वार्षिक साधारण बैठक में दो वर्षों के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स स्थित पासपोर्ट ऑफिस में हुई बैठक में अशोक कुमार राय को अध्यक्ष चुना गया. अन्य पदाधिकारियों में अमरनाथ उपाध्यक्ष, शंभुशरण सचिव, मदनजीत कुमार व सुजीत कुमार सहायक सचिव, मनोज […]
पटना . ऑल इंडिया पासपोर्ट स्टाफ एसोसिएशन की पटना यूनिट की वार्षिक साधारण बैठक में दो वर्षों के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स स्थित पासपोर्ट ऑफिस में हुई बैठक में अशोक कुमार राय को अध्यक्ष चुना गया. अन्य पदाधिकारियों में अमरनाथ उपाध्यक्ष, शंभुशरण सचिव, मदनजीत कुमार व सुजीत कुमार सहायक सचिव, मनोज कुमार राय काउंसेलर व अमन चौधरी कोषाध्यक्ष चुने गये. कार्यसमिति सदस्यों में पवन कुमार,दिनेश प्रसाद,संध्या शर्मा,अभिषेक कुमार सुंदरम् जबकि ऑडिटर के लिए सोमेश वर्मा चुने गये. जानकारी सचिव शंभु शरण ने दी.