– 15 से मौसम में होगा बदलाव – पुरवा हवा से बढ़ा ऊमससंवाददाता, पटनाराजधानी सहित पूरे सूबे में पिछले दो दिनों से मॉनसून कमजोर है, जिससे आसमान साफ हो गया है और सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकल रही है. आसमान साफ होने से लोगों को गरमी के साथ ऊमस भी काफी परेशान कर रहा है. यह स्थिति अगले दो दिन और बनी रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 जुलाई तक राजधानी में बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि, 15 जुलाई से मौसम में बदलाव शुरू हो जायेगा और 16 जुलाई से राजधानी सहित पूरे सूबे में भारी बारिश की संभावना है. सोमवार को सुबह से कड़ी धूप निकली. इसके साथ ही दिन भर पुरवा हवा भी चलती रही. इससे दिन प्रतिदिन राजधानी में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी भी हो रही है. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.2 डिसे रिकॉर्ड किया गया. यह स्थिति राजधानी की ही नहीं, बल्कि सूबे के अन्य जिलों की है. पुरवा हवा चलने से तापमान के साथ ही ऊमस भी काफी बढ़ गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि 15 जुलाई तक सूबे में बारिश की उम्मीद नहीं है. हालांकि, 15 जुलाई से मॉनसून सक्रिय होने लगेगा. सूबे के पूर्वी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो भी सकती है. हालांकि, 16 जुलाई को राजधानी सहित पूरे सूबे में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. 17 व 18 जुलाई को हल्की बारिश होगी.
दो दिन और इंतजार कीजिये बारिश का
– 15 से मौसम में होगा बदलाव – पुरवा हवा से बढ़ा ऊमससंवाददाता, पटनाराजधानी सहित पूरे सूबे में पिछले दो दिनों से मॉनसून कमजोर है, जिससे आसमान साफ हो गया है और सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकल रही है. आसमान साफ होने से लोगों को गरमी के साथ ऊमस भी काफी परेशान कर रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement