आइडिया ने एमएनपी के लिए जारी किया टॉल फ्री नंबर, विज्ञापन

पटना. आइडियल सेल्यूलर ने देश में मोबाइल यूजर्स के लिए डॉट अनुमोदित नेशनल एमएनपी सेवाएं शुरू की है. कंपनी सेवा उपभोक्ताओं को अपना सर्किल बदलने पर भी अपना वहीं नंबर रखने की सुविधा उपलब्ध करवाती है. फिर चाहे वह अपने ही टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ रहना चाहे या उसे बदलना चाहे. आइडिया ने ग्राहकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:08 PM

पटना. आइडियल सेल्यूलर ने देश में मोबाइल यूजर्स के लिए डॉट अनुमोदित नेशनल एमएनपी सेवाएं शुरू की है. कंपनी सेवा उपभोक्ताओं को अपना सर्किल बदलने पर भी अपना वहीं नंबर रखने की सुविधा उपलब्ध करवाती है. फिर चाहे वह अपने ही टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ रहना चाहे या उसे बदलना चाहे. आइडिया ने ग्राहकों के लिए टॉल फ्री नंबर 18002700000 भी जारी किया है. आइडिया सेलुलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा कि आइडिया के बढ़ते हुए नेटवर्क ग्राहकों पर फोकस और मजबूर ब्रांड कनेक्ट के फलस्वरूप हमारी लीडरशिप 2011 से लगातार बढ़ती गयी है.

Next Article

Exit mobile version