पारस में स्वचालित ब्लड एनेलाइजर मशीन लांच, विज्ञापन
संवाददाता,पटनापारस एचएमआरआइ ने सोमवार को ब्लड बैंक में एक और अत्याधुनिक मशीन गैलिलियो को जोड़ा है. यह बिहार की पहली मशीन होगी. डॉ जावेद ने कहा कि पारस ब्लड बैंक में जीएमपी का पालन होता है और हमारे ट्रांसफ्यूजन चिकित्सा विभाग में क्षेत्र के किसी भी ब्लड बैंक से महत्वपूर्ण मशीनें हैं. ब्लड बैंक के […]
संवाददाता,पटनापारस एचएमआरआइ ने सोमवार को ब्लड बैंक में एक और अत्याधुनिक मशीन गैलिलियो को जोड़ा है. यह बिहार की पहली मशीन होगी. डॉ जावेद ने कहा कि पारस ब्लड बैंक में जीएमपी का पालन होता है और हमारे ट्रांसफ्यूजन चिकित्सा विभाग में क्षेत्र के किसी भी ब्लड बैंक से महत्वपूर्ण मशीनें हैं. ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ शांतनु कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है मरीजों को सुरक्षित खून और उसके घटकों को उपलब्ध कराना. पारस के जोनल डायरेक्टर डॉ रवि शंकर सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की मेडिकल सेवा के समान हम काफी केयर रखते हैं.