सूबे में तेजी से बढ़ रहा कमर दर्द, जागरूकता की कमी

संवाददाता, पटनाअगर आप कमर के दर्द से परेशान हैं और आपको ऑफिस में लगातार बैठना पड़ता है, तो आप ऑफिस में ही इसका इलाज कर सकते हैं. इससे बचाव के लिए आपको हर घंटे पर ब्रेक लेना होगा. ये कहना है दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल से आये न्यूरो सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद का. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:08 PM

संवाददाता, पटनाअगर आप कमर के दर्द से परेशान हैं और आपको ऑफिस में लगातार बैठना पड़ता है, तो आप ऑफिस में ही इसका इलाज कर सकते हैं. इससे बचाव के लिए आपको हर घंटे पर ब्रेक लेना होगा. ये कहना है दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल से आये न्यूरो सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद का. उन्होंने कहा कि यहां पर आने के बाद देखने को मिला है कि सबसे अधिक परेशान लोग कमर दर्द को लेकर हैं, लेकिन लोग हल्की बीमारी समझ चुप्पी साध लेते हैं. जागरूकता की कमी होने के कारण रोग जटिल हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बैक पेन होने पर फिजियोथैरेपी के बदले जाने-माने डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए. थैरेपी से नस दबने का खतरा ज्यादा रहता है. मौके पर कई न्यूरो सर्जन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version