पटना सेंट्रल स्कूल में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान (फोटो स्कैन में दिया था)
आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में विशेष रूप से उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने 2015 की परीक्षा में कक्षा 10 में 10 सीजीपीए प्राप्त किया था. इस अवसर पर बच्चों को अपने संदेश में आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने […]
आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में विशेष रूप से उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने 2015 की परीक्षा में कक्षा 10 में 10 सीजीपीए प्राप्त किया था. इस अवसर पर बच्चों को अपने संदेश में आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने कहा कि जैसे पत्थर को तराशकर हीरा बनाया जाता है, उसी प्रकार बच्चों को भी तराश कर बनाना पड़ता है. बच्चे स्वयं अभ्यास से ऊंचाई प्राप्त करते हैं. उन्होंने बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य का आशीष दिया.प्राचार्य एसपी सिंह एवं उप प्राचार्य ओपी सिंह ने भी अपने संबोधन में बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की. इस अवसर पर बच्चों को एक सर्टिफिकेट भी दिया गया.