बच्चों ने कथक की बारीकियों को सीखा

लाइफ रिपोर्टर@पटनाअंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना गुरु शोभना नारायण शनिवार को पटना में थी. उन्होंने कई बच्चों को कथक की बारीकियां सिखायी. वे अपने डांस एकेडमी शोभना नारायण कथक एकेडमी में बच्चों के साथ थीं. एसके नगर स्थित एम23 में पिछले महीने इस एकेडमी के उद्घाटन के बाद उन्होंने दूसरी क्लास ली. इस मौके पर शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:08 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाअंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना गुरु शोभना नारायण शनिवार को पटना में थी. उन्होंने कई बच्चों को कथक की बारीकियां सिखायी. वे अपने डांस एकेडमी शोभना नारायण कथक एकेडमी में बच्चों के साथ थीं. एसके नगर स्थित एम23 में पिछले महीने इस एकेडमी के उद्घाटन के बाद उन्होंने दूसरी क्लास ली. इस मौके पर शहर के कई नृतक, वादक और गायक मौजूद थे. शहर की वरीष्ठ कथक नृत्यांगना अंजुला कुमारी के देख-रेख में उन्होंने बच्चों से मुलाकात की. बच्चों में है निखार की जरूरतशनिवार को बच्चों ने उनसे कथक की बारीकियों में ताल के साथ पैरों के इस्तेमाल को बखूबी सिखाया. इस मौके पर उन्होंने बच्चों को कथक के बारे में भी बताया. कथक के शुरुआत की कहानी को भी उन्होंने बताया. कार्यशाला के पहले दिन गानों पर उन्होंने हाथों से लेकर बॉडी के मूवमेंट को भी सिखाया. इस मौके पर पहले सत्र में लगभग 20 से 25 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. शोभना नारायण रविवार को भी पटना में स्टूडेंट्स को कई बारीकियां सिखायेंगी. उन्होंने बताया कि पटना के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की जरूरत है. इस बारे में वरीष्ठ नृत्यांगना और सचिव अंजुला कुमारी ने बताया कि बिहार के कथक नृत्य के विकास के लिए इस तरह के एकेडमी का खुलना जरूरी था. इससे नृत्य को भी ऊंचाई मिलती है. क

Next Article

Exit mobile version