सड़क जर्जर, पैदल चलना भी मुश्किल
अरवल (ग्रामीण). एनएच 110 से बख्तरी जानेवाली पहुंच पथ की स्थिति काफी जर्जर रहने के कारण इस पथ पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल है. इस पथ से आने-जानेवाले लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पूरी सड़क में गड्ढे उभरे हुए हैं, जिसमें बारिश का […]
अरवल (ग्रामीण). एनएच 110 से बख्तरी जानेवाली पहुंच पथ की स्थिति काफी जर्जर रहने के कारण इस पथ पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल है. इस पथ से आने-जानेवाले लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पूरी सड़क में गड्ढे उभरे हुए हैं, जिसमें बारिश का पानी जमा है तथा रास्ते पर कीचड़ फैले रहने से खतरनाक बन गया है. इस पथ पर आने-जानेवाले साइकिल सवार हो या बाइक सवार सभी दुर्घटना की आशंका से सशंकित रहते हैं.