राजपाट ब्रीफ: जल संसाधन विभाग के 178 सहायक अभियंता हुए इधर-से-उधर
त्रजल संसाधन विभाग के 178 सहायक अभियंता हुए इधर-से-उधर : पटना. जल संसाधन विभाग में जुलाई माह में भी अभियंताओं के तबादले का दौर थमा नहीं है. जल संसाधन विभाग ने मंगलवार को 178 सहायक अभियंताओं को इधर-से-उधर किया है. जिन सहायक अभियंताओं का तबदला किया गया है, उनमें पांच दर्जन ऐसे भी सहायक अभियंता […]
त्रजल संसाधन विभाग के 178 सहायक अभियंता हुए इधर-से-उधर : पटना. जल संसाधन विभाग में जुलाई माह में भी अभियंताओं के तबादले का दौर थमा नहीं है. जल संसाधन विभाग ने मंगलवार को 178 सहायक अभियंताओं को इधर-से-उधर किया है. जिन सहायक अभियंताओं का तबदला किया गया है, उनमें पांच दर्जन ऐसे भी सहायक अभियंता हैं, जिन्होंने अपनी पसंद की जगह तबादला करने का महीनों पहले से आवेदन दे रखा था. ऐसे सहायक अभियंताओं को तबादला मद में जल संसाधन विभाग कोई यात्रा भत्ता नहीं देगा. इन सबके अलावा जल संसाधन विभाग ने आज पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 97 सहायक अभियंताओं का भी तबादला आदेश जारी किया है. इस बीच जल संसाधन विभाग ने धरणीधर प्रसाद को भागलपुर का मुख्य अभियंता बनाया है. फिलहाल वे भागलपुर के रुपांकण अंचल में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें अपने कार्यों के अतिरिक्त मुख्य अभियंता का प्रभार दिया गया है.