राजपाट : बूथ जीतना चाहती है भाजपा : कहकशां परवीन
पटना. जदयू की वरिष्ठ नेत्री और राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि भाजपा के लिए अब जनता प्राथमिकता नहीं रह गयी है. इनका विश्वास अपने कामकाज के आधार पर जनता का दिल जीतने की जगह बूथ जीतना है. भाजपा नेता बिहार चुनाव के मद्देनजर बूथ जीतने की योजना बना रहे हैं. भाजपा नेताओं को […]
पटना. जदयू की वरिष्ठ नेत्री और राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि भाजपा के लिए अब जनता प्राथमिकता नहीं रह गयी है. इनका विश्वास अपने कामकाज के आधार पर जनता का दिल जीतने की जगह बूथ जीतना है. भाजपा नेता बिहार चुनाव के मद्देनजर बूथ जीतने की योजना बना रहे हैं. भाजपा नेताओं को सोचना चाहिए कि यदि आप जनता का दिल ही नहीं जीतेंगे, तो बूथ कैसे जीत पायेंगे? केंद्र में भाजपा की सरकार लगभग 14 महीने से काम कर रही है. भाजपा लगातार हल्ला कर रही है कि उसकी सरकार ने देश और जनता की भलाई के लिए ढेर सारे काम किये हैं. उन्हें बिहार के चुनाव में वही सारे काम गिनाने चाहिए. जनता को बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने कौन-कौन से काम किये हैं. इससे देश की गरीब और वंचित जनता को फायदा पहुंचा है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में वोट तो जनता को देना है. जनता जानती है कि भाजपा को किस काम के बदले या किस नाम पर वोट देना है.