त्रनगर विकास विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला कल, सीएम करेंगे उद्घाटन : पटना. नगर विकास एवं आवास विकास विभाग द्वारा नगर निकायों में विकास को गति देने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार से आरंभ होगी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होनेवाली कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि कार्यशाला में सभी नगर निगमों के मेयर, डिप्टी मेयर व आयुक्त, सभी नगर परिषद व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के साथ सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को कार्यशाला में बुलाया गया है. कार्यशाला में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं, नगरपालिका अधिनियम 2007 का प्रबंधन , नगर निकायों के संसाधन, नगर क्षेत्रों में स्वच्छता की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जायेगी. कार्यशाला में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें शहरी स्थानीय निकायों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शित किया जायेगा. इसमें सभी कार्यपालक पदाधिकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी देंगे.
राजपाट : नगर विकास विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला कल, सीएम करेंगे उद्घाटन
त्रनगर विकास विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला कल, सीएम करेंगे उद्घाटन : पटना. नगर विकास एवं आवास विकास विभाग द्वारा नगर निकायों में विकास को गति देने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार से आरंभ होगी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होनेवाली कार्यशाला का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement