्नराजपाट : बिहार में तीसरा मोरचा अप्रासंगिक : कांग्रेस
त्रबिहार में तीसरा मोरचा अप्रासंगिक : कांग्रेस : पटना. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व विधायक डॉ हरखु झा ने विधानसभा चुनाव में एनडीए व यूपीए गंठबंधन के खिलाफ तीसरा मोरचा बनाने को अप्रासंगिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में दो मोरचा यूपीए व एनडीए बन चुका है. एक घटक का नेतृत्व सीएम नीतीश […]
त्रबिहार में तीसरा मोरचा अप्रासंगिक : कांग्रेस : पटना. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व विधायक डॉ हरखु झा ने विधानसभा चुनाव में एनडीए व यूपीए गंठबंधन के खिलाफ तीसरा मोरचा बनाने को अप्रासंगिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में दो मोरचा यूपीए व एनडीए बन चुका है. एक घटक का नेतृत्व सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं. वहीं दूसरे घटक एनडीए का नेतृत्व वर्तमान में दिशाहीन है. ऐसे में चुनाव के वक्त राज्य की जनता तय करेगी कि उन्हें विकासोन्मुख या विध्वंसक सरकार चाहिए.