दुल्हिनबाजार की खबर सं / पेज 6
सड़क हादसा में युवक की मौत , तीन जख्मीदुल्हिनबाजार . मंगलवार कोे अछुआ गांव के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें युवक की मौत हो गयी , जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना सुबह लगभग 10 बजे की है. जख्मियों में संजय कुमार, प्रजापति (लखीसराय) के हैं, वहीं विकास कुमार (खगौल) […]
सड़क हादसा में युवक की मौत , तीन जख्मीदुल्हिनबाजार . मंगलवार कोे अछुआ गांव के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें युवक की मौत हो गयी , जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना सुबह लगभग 10 बजे की है. जख्मियों में संजय कुमार, प्रजापति (लखीसराय) के हैं, वहीं विकास कुमार (खगौल) का बताया जाता है.घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृतक आरके पुरम लखनऊ का मनोज कुमार कनोजिया (35 वर्ष)था. वह दानापुर रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत था.