जिसे कुछ नहीं आता, वह स्वास्थ्य मंत्री बन सकता है: शत्रुघ्न सिन्हा
पटना. नाइलिट के बिस्कोमान टावर स्थित सिटी सेंटर के उद्घाटन के मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जिसे कुछ नहीं आता. वह देश का स्वास्थ्य मंत्री बन सकता है. संयोग से मैं भी बन गया. आते ही उन्होंने कहा कि मैं खामोश नहीं रह सकता. अब मैं खुद ही खामोश हो गया हूं. […]
पटना. नाइलिट के बिस्कोमान टावर स्थित सिटी सेंटर के उद्घाटन के मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जिसे कुछ नहीं आता. वह देश का स्वास्थ्य मंत्री बन सकता है. संयोग से मैं भी बन गया. आते ही उन्होंने कहा कि मैं खामोश नहीं रह सकता. अब मैं खुद ही खामोश हो गया हूं. कहा कि जीवन में तीसरी बार अपनी नाम का शुद्ध उच्चारण सुना है. पहले लालकृष्ण आडवाणी, दूसरे सुषमा स्वराज और तीसरा पल्लवी जी. अपने नाम रखने की समस्या पर अलग-अलग जगहों के बारे में बताया. गुजरात की बारी आने पर उन्होंने कहा कि गुजरात के बारे में ज्यादा बोल नहीं सकता. अब, तो गुजरात की ही बोलती चलती है. कहा कि मेरी शादी सिंधी परिवार में हुई. वहां भी मेरे नाम का गलत उच्चारण किया गया. सास ने पूछा कि मुझे झेल नहीं सकते, तो मैंने भी कह दिया कि जब बेटी को झेल लिया,तो आपको भी झेल लूंगा. कहा कि आज तक मुझे ठीक से एसएमएस करने भी नहीं आया. हां, लेकिन अब डिलीट करने सीख गया हूं.