राजपाट : बृंदा करात 16 को आयेगी बिहार
बृंदा करात 16 को आयेगी बिहारपटना. माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य व वरिष्ठ नेत्री वृंदा करात 16 जुलाई को पटना आयेंगी. वह वाम दलों के 21 जुलाई के बिहार बंद के समर्थन में कई जन सभाओं को संबोधित करेंगी. 16 जुलाई को वह दरभंगा में बंद के समर्थन में आयोजित कई सभाओं को संबोधित करेंगी. […]
बृंदा करात 16 को आयेगी बिहारपटना. माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य व वरिष्ठ नेत्री वृंदा करात 16 जुलाई को पटना आयेंगी. वह वाम दलों के 21 जुलाई के बिहार बंद के समर्थन में कई जन सभाओं को संबोधित करेंगी. 16 जुलाई को वह दरभंगा में बंद के समर्थन में आयोजित कई सभाओं को संबोधित करेंगी. वह पटना में वाम दलों के नेताओं से विधान सभा चुनाव को ले कर विमर्श भी करेंगी. यह जानकारी मंगलवार को माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने दी.