150 लोगों का खोला गया बैंक खाता-विज्ञापन
पटना. वित्तीय साक्षरता केंद्र, पीएनबी, नाबार्ड व एफआइएफ की ओर से विक्रम प्रखंड अंतर्गत बिरघौर निसरपुरा ग्राम में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोगों को वित्तीय समावेशन, पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन, संयुक्त देयता समूह, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना व बैंक […]
पटना. वित्तीय साक्षरता केंद्र, पीएनबी, नाबार्ड व एफआइएफ की ओर से विक्रम प्रखंड अंतर्गत बिरघौर निसरपुरा ग्राम में वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोगों को वित्तीय समावेशन, पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन, संयुक्त देयता समूह, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना व बैंक से जुड़े फायदे आदि की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान 150 से अधिक व्यक्तियों का शून्य बैलेंस से बचत खाता व पीएमएसवीआइ, पीएमजेजेवाइ व अटल पेंशन योजना का खाता खोला गया. मौके पर नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक अनुकंपा झा, अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार व स्थानीय लोग मौजूद थे.