विश्व मानवता दिवस पर कार्यक्रम आज
पटना. विश्व मानवता दिवस पर हाइकोर्ट की बार काउंसिल के समीप 15 जुलाई को कार्यक्रम होगा. सोलह वर्षों से मौन व्रत धारण किये युग धर्म के प्रवर्तक डॉ आरएसएस सुमन ने कहा है कि धरती पर दानवता बढ़ती जा रही है, जो अभिशाप है. इसे समाप्त करने के लिए मानवता की आराधना व जागरण ही […]
पटना. विश्व मानवता दिवस पर हाइकोर्ट की बार काउंसिल के समीप 15 जुलाई को कार्यक्रम होगा. सोलह वर्षों से मौन व्रत धारण किये युग धर्म के प्रवर्तक डॉ आरएसएस सुमन ने कहा है कि धरती पर दानवता बढ़ती जा रही है, जो अभिशाप है. इसे समाप्त करने के लिए मानवता की आराधना व जागरण ही एक मात्र उपाय है.