शिक्षक से तंग छात्रा ने काटी नस

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली छात्रा गोपालगंज. शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर पांचवीं कक्षा की छात्रा ने हाथ की नस ब्लेड से काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की. खून से लथपथ छात्रा शहर के राजेंद्रनगर मुहल्ले में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली. लोगों की सूचना पर पहुंची महिला थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:08 PM

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली छात्रा गोपालगंज. शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर पांचवीं कक्षा की छात्रा ने हाथ की नस ब्लेड से काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की. खून से लथपथ छात्रा शहर के राजेंद्रनगर मुहल्ले में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली. लोगों की सूचना पर पहुंची महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल लेकर आयीं. छात्रा की हालत नाजुक बनी है. एसपी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार को अधिवक्तानगर मुहल्ले की निवासी छात्रा मिंज स्टेडियम स्थित निजी स्कूल में पढ़ने गयी थी. छात्रा को विद्यालय के शिक्षक पहले से ही प्रताडि़त करते थे. मंगलवार को विद्यालय में छात्रा को न सिर्फ प्रताडि़त किया गया, बल्कि उसे पीटा भी गया, जिससे आहत छात्रा ने परिजनों को मुंह दिखाने के बजाय आत्महत्या करने के उद्देश्य से दोनों हाथों की नसें काट ली.

Next Article

Exit mobile version