कूपन बंटने तक सूची पर मिले राशन-केरोसिन
पटना. जन वितरण प्रणाली राशन कूपनधारी संघ ने कूपन बंटने तक लिस्ट के मुताबिक राशन-केरोसिन वितरण कराने की मांग की है. संघ की मंगलवार को वेटनरी कॉलेज प्रांगण में दशरथ पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें आधार नंबर और मोबाइल की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग की […]
पटना. जन वितरण प्रणाली राशन कूपनधारी संघ ने कूपन बंटने तक लिस्ट के मुताबिक राशन-केरोसिन वितरण कराने की मांग की है. संघ की मंगलवार को वेटनरी कॉलेज प्रांगण में दशरथ पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें आधार नंबर और मोबाइल की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग की गयी. सूची पर राशन-केरोसिन वितरण कराने के साथ अनुभाजन के पदाधिकारियों के संपत्ति की जांच कराने का प्रस्ताव दिया गया. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष अमन कुमार सिंह, सौलत राही, मदन पासवान, मोनिका देवी, सुगंबर पासवान मौजूद थे.