प्रधानमंत्री स्वदेश पहुंचे

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और पांच मध्य एशियाई देशों का दौरा संपन्न कर स्वदेश लौट आये. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलनों में हिस्सा लिया और अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ तथा अन्य नेताओं से बातचीत की. आठ दिवसीय दौरे में मोदी उजबेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:09 PM

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और पांच मध्य एशियाई देशों का दौरा संपन्न कर स्वदेश लौट आये. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलनों में हिस्सा लिया और अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ तथा अन्य नेताओं से बातचीत की. आठ दिवसीय दौरे में मोदी उजबेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिजस्तान और ताजकिस्तान गये. यहां पालम तकनीकी हवाईअड्डे पर विमाान से उतरने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, मध्य एशिया की ऐतिहासिक यात्रा के बाद स्वदेश वापसी। इस क्षेत्र के साथ भारत के संबंधों को आगे बढ़ाने के संदर्भ में यह लंबी यात्रा थी.

Next Article

Exit mobile version