शिक्षा, शिक्षक व छात्र बचाओ अभियान की होगी शुरूआत
– माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने दी जानकारी – मुंगेर में 18 जुलाई से शुरू होगा अभियान, 13 अगस्त को सीएम का घेरावसंवाददाता, पटनालंबे समय से शिक्षा एवं शिक्षक उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं. बावजूद सरकार कोई पहल नहीं कर रही है. ऐसे में बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से […]
– माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने दी जानकारी – मुंगेर में 18 जुलाई से शुरू होगा अभियान, 13 अगस्त को सीएम का घेरावसंवाददाता, पटनालंबे समय से शिक्षा एवं शिक्षक उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं. बावजूद सरकार कोई पहल नहीं कर रही है. ऐसे में बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से शिक्षा, शिक्षक, छात्र व बिहार बचाओ महाअभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत हर प्रमंडल के प्रत्येक जिले में दो दिन एवं मुख्यालय में एक दिन पदयात्रा किया जायेगा. जानकारी प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक राज किशोर प्रसाद साधु ने दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, शिक्षक, छात्र एवं बिहार की स्थिति को खराब कर रही है. इसके विरुद्ध में शिक्षक पदयात्रा व नुक्कड़ नाटक के जरिये सरकार के इस रवैये की जानकारी देंगे. साथ इन्हें बचाने की अपील करेंगे. शुरुआत 18 जुलाई से की जायेगी, जो आठ अगस्त तक चलेगी. अलग-अलग तिथियों पर कार्यक्रम किये जाने हैं. इसमें मुंगेर में 18 जुलाई को, गया में 21 व भागलपुर में 23 व सहरसा में 26,दरभंगा में 29 जुलाई तक किये जायेंगे. वहीं, तिरहुत में एक अगस्त सारण में 4 अगस्त व पटना में आठ अगस्त तक पदयात्रा कार्यक्रम किया जायेगा. इसके अलावा 11 व 12 अगस्त को सचिवालय का घेराव तथा 13 अगस्त को मुख्यमंत्री का घेराव होगा.