10 मिनट का सफर 45 मिनट में पूरा
पटना: विभिन्न संगठनों द्वारा निकाले गये प्रदर्शन-रैली की वजह से मंगलवार को शहर के कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही, जिसके कारण जाम की स्थिति हो गयी. संगठन में शामिल लोग जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन कर आर ब्लॉक गेट पर पहुंचे. जिसके कारण फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड, स्टेशन गोलंबर […]
पटना: विभिन्न संगठनों द्वारा निकाले गये प्रदर्शन-रैली की वजह से मंगलवार को शहर के कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही, जिसके कारण जाम की स्थिति हो गयी. संगठन में शामिल लोग जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन कर आर ब्लॉक गेट पर पहुंचे. जिसके कारण फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड, स्टेशन गोलंबर पर वाहनों की गति रुक सी गयी थी. नतीजा यह हुआ कि बुद्ध मार्ग, अमरनाथ पथ, आदि में वाहनों की संख्या में इजाफा हो गया और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. यह लगातार तीसरा दिन है जब शहरवासियों को जाम से जूझना पड़ा. लोगों को 10 मिनट का सफर पूरा करने में 45 मिनट लग गये.
देर रात तक बंद रहा आर ब्लॉक गेट
संगठनों द्वारा अपनी मांग को लेकर कारगिल चौक से रैली निकाली गयी थी. यह रैली फ्रेजर रोड, डाकबंगला रोड, स्टेशन गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक चौराहे तक गयी. इस दौरान रैली के पीछे वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारी कुछ देर रूकने के बाद आगे की ओर बढ़ते रहे. जिसके कारण चौराहा पर चारों ओर की यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो गयी. रैली जब स्टेशन गोलंबर पहुंची, तो वहां भी जाम की स्थिति हो गयी. यातायात व्यवस्था को सही करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये. प्रदर्शकारियों के आर ब्लॉक गेट पर जमे रहने के कारण यह गेट देर रात तक बंद रहा. इससे इधर होकर आने-जानेवाले लोग परेशान हुए.
ऑटो चालकों ने वसूला अधिक किराया
ऑटो चालकों ने भी जाम का फायदा उठाते हुए यात्रियों से जबरन वसूली की. जंकशन से बोरिंग रोड चौराहा आने वाले यात्रियों से दस रुपये की जगह पंद्रह हजार रुपये तक लिये. ऑटो चालकों ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि जाम के चलते वे अधिक ट्रिप नहीं लगा सकेंगे, इसलिए मजबूरी में अधिक पैसे लेने पड़ रहे हैं.
बेली रोड में वैकल्पिक मार्गो पर रही भीड़
डुमरा चौकी से लेकर जेडी
वीमेंस कॉलेज तक वाहनों के परिचालन पर रोक के कारण निर्धारित किये गये वैकल्पिक मार्ग की जानकारी काफी लोगों को नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस की टीम जेडी वीमेंस कॉलेज व डुमरा चौकी के पास तैनात थी और लोगों को आगे बढ़ने नहीं दिया गया और उन्हें वैकल्पिक मार्ग की जानकारी दी गयी.