22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातीय जनगणना के लिए बनेगी कमेटी : रविशंकर

पटना: केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि लालू प्रसाद का सामाजिक न्याय उनके परिवार तक सीमित है. जातीय जनगणना की बात करनेवाले लालू प्रसाद व नीतीश कुमार को सोनिया गांधी से पूछना चाहिए कि 2011 में यूपीए सरकार ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट क्यों नहीं सार्वजनिक की गयी. जातीय जनगणना […]

पटना: केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि लालू प्रसाद का सामाजिक न्याय उनके परिवार तक सीमित है. जातीय जनगणना की बात करनेवाले लालू प्रसाद व नीतीश कुमार को सोनिया गांधी से पूछना चाहिए कि 2011 में यूपीए सरकार ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट क्यों नहीं सार्वजनिक की गयी. जातीय जनगणना की समीक्षा के लिए कमेटी बनेगी, उसके बाद आवश्यक हुआ तो इसे जारी किया जायेगा. भाजपा – जाति धर्म नहीं सबका साथ सबका विकास में यकीन रखती है. भाजपा ही बिहार में विकास लायेगी.

केंद्रीय मंत्री मंगलवार को एसके मेमोरियल हॉल में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश तेजी से तरक्की कर रहा है, लेकिन नीतीश कुमार सिर्फ बढ़ता बिहार का नारा दे रहे हैं. पिछले दो- ढाई साल में बिहार का विकास ठप है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने विभिन्न योजनाओं में एक लाख करोड़ से अधिक की राशि बिहार को दी है. उन्होंने सवाल किया कि बढ़ते बिहार में नीतीश के साथ लालू क्यों नहीं है. लालू के कंधे पर बैठ कर राज्य में जंगलराज आ सकता है विकास नहीं. अब बिहार में मजाक नहीं विकास होगा. बिहार का विकास दर लगातार घट रहा है. पूंजी निवेश में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि विकास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. पटना के गौरीचक को पास इलेक्ट्रॉनिक्स कलस्टर खुलेगा. बिहार के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि लालू नीतीश थके, मांदे व हताश लोग हैं. इनसे विकास की बात बेमानी है. उन्होंने बांकीपुर के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बिहार में भाजपा की सरकार बनाने में अभी से जुट जाएं. विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह बेमेल गठबंधन दम तोड़ रहा है. विधान परिषद चुनाव में जनता ने अपना मूड बता दिया है. परचा पे चर्चा से लेकर हर घर दस्तक कार्यक्रम फेल हो चुका है. नीतीश कुमार ने पटना का विकास रोक दिया है.

बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार परिवर्तन की धरती है. बिहार के लोग परिवर्तन चाहते हैं. उन्होंने विस्तार से मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो ने बिहार को धोखा दिया है.प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार परिवर्तन की ओर चल पड़ा है. जनता ने अपना निर्णय सुना दिया है. जनता परिवर्तन के मूड में है. इसलिए हमने अपने सभी कार्यक्रमों का नाम परिवर्तन दिया है. 16 जुलाई को परिवर्तन रथ रवाना होगा. उसके बाद परिवर्तन यात्र और परिवर्तन रैली. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस बार बिहार में पार्टी का परचम लहरायेगा. नरेंद्र मोदी का सपना पूरा होगा.

भाजपा नयी सुबह व नयी दिशा की ओर चल पड़ी है. इसके पहले बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस मौके पर 251 वरीय नागरिकों को सम्मानित भी किया गया. सम्मेलन को सांसद डॉ सीपी ठाकुर,आरके सिन्हा, विधान पार्षद संजय मयूख, सत्येंद्र कुशवाहा, सुरजनंदन कुशवाहा , विधायक संजय टाइगर, अरुण सिन्हा सहित , सुषमा साहू, विवेक ठाकुर, संजीव चौरसिया आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सीताराम पांडे ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें