बिहार में खुलेंगे 44 कॉल सेंटर

पटना: सूबे के युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं होगा. इसके लिए बिहार में 44 जगहों पर कॉल सेंटर व बीपीओ खोले जायेंगे. भागलपुर, मुजफ्फरपुर व औरंगाबाद समेत कई छोटे शहरों में ये बीपीओ खुलेंगे. यूपी को 8,000 सीट व बिहार को 4400 सीटों का आवंटन किया गया है. देश में 48,000 सीटें होंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 1:30 AM
पटना: सूबे के युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं होगा. इसके लिए बिहार में 44 जगहों पर कॉल सेंटर व बीपीओ खोले जायेंगे. भागलपुर, मुजफ्फरपुर व औरंगाबाद समेत कई छोटे शहरों में ये बीपीओ खुलेंगे. यूपी को 8,000 सीट व बिहार को 4400 सीटों का आवंटन किया गया है. देश में 48,000 सीटें होंगे.

ये बातें केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को होटल मौर्या में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) के बिस्कोमान टावर स्थित सिटी सेंटर के उद्घाटन के मौके पर कहीं. उन्होंने कहा कि वहां बिजली व सुरक्षा मिले. यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी है. नाइलिट पटना के स्थायी परिसर का निर्माण बिहटा में हो रहा है. यह 18 माह में तैयार हो जायेगा. काम में कोई राजनीति नहीं होगी. बिहार पहले ही आइटी के क्षेत्र में पीछे रह गया है.

एमओयू पर हस्ताक्षर : इसके पूर्व नाइलिट और बिहार नॉलेज सोसायटी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. स्कीम के तहत बिहार में 15,000 युवाओं को इलेक्ट्रॉनिकी पाठ्यक्रमों में साक्षर करना है. नाइलिट के प्रबंध निदेशक डॉ अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि नाइलिट पटना सिटी सेंटर को लगभग 8,000 वर्ग फुट में स्थापित किया गया है. पटना के दो विस्तार केंद्र बक्सर व मुजफ्फरपुर में खुलेंगे. मौके पर ऑनलाइन मैनेजमेंट टूल, वेबसाइट और ऑनलाइन एग्जामिनेशन सॉफ्टवेयर भी लांच किया गया.
गांव व टोला तक पहुंचाया जाये : मोदी
पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क को पंचायत ही नहीं, गांव व टोला तक पहुंचाया जाये. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार को मिल कर काम करना होगा. सात साल में बिहार में आइटी के क्षेत्र में प्रगति नहीं हुई है. विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार के नौजवानों के लिए यह सेंटर उपयोगी साबित होगा.
एनआइटी पटना को मिलेंगे 25 करोड़
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आइसीटी अकादमी के लिए 25 करोड़ रुपये देगी ताकि युवा इलेक्ट्रॉनिक में पीएचडी कर सकें और सीधे उन्हें इलेक्ट्रॉनिक कलस्टर में रोजगार मिल सके. गौरीचक में प्राइवेट इलेक्ट्रॉनिक कलस्टर की स्थापना के बाद 1,500 से 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. बिहार में मोबाइल नेटवर्क बेहतर के लिए 1100 मोबाइल टावर लगेंगे. वहीं डाक घरों को जल्द ही हैंड हेल्ड मशीन दी जायेगी.
सात छात्र सम्मानित
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सात छात्रों को सम्मानित भी किया. इनमें कुमारी नेहा, सतीश कुमार, आसिफ अली, राहुल कुमार राउत, अभिमन्यु कुमार, हर्षिता त्रिपाठी एवं शिवम कुमार शामिल है. मौके पर राज्य सरकार के आइटी सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ, विधायक अरुण सिन्हा, नितिन नवीन, संजय मयूख, नाइलिट के उप निदेशक संजीव झा, जितेंद्र कुमार सिंह, मनीष कुमार झा, डाक विभाग के सीपीएमजी एएस प्रसाद, यूसी प्रसाद, बीएसएनएल के सीजीएम एसएल सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version