अगवा कर गरदन व पैर काटे, तेजाब डाला
बख्तियारपुर: मंगलवार को अहले सुबह पुलिस ने बख्तियारपुर-पटना फोर लेन से सटे उत्तर घोसवरी मौजा स्थित बगीचे की झाड़ी से किशोर का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. बरामद शव थाना क्षेत्र के चलदौलत गांव निवासी मो सोहान अली के 12 वर्षीय पुत्र सिंटू आलम का बताया जाता है. मृतक मध्य विद्यालय,चकदौलत में सातवीं का छात्र […]
बख्तियारपुर: मंगलवार को अहले सुबह पुलिस ने बख्तियारपुर-पटना फोर लेन से सटे उत्तर घोसवरी मौजा स्थित बगीचे की झाड़ी से किशोर का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. बरामद शव थाना क्षेत्र के चलदौलत गांव निवासी मो सोहान अली के 12 वर्षीय पुत्र सिंटू आलम का बताया जाता है. मृतक मध्य विद्यालय,चकदौलत में सातवीं का छात्र था.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोग फोर लेन से उत्तर स्थित बगीचे के पास शौच के लिए गये. इस दौरान लोगों की नजर बगीचे की झाड़ी में छिपाये शव पर पड़ी. नजदीक जाने पर शव की पहचान के उपरांत इसकी सूचना मृतक के पिता को दी गयी. शव मिलने की खबर चकदौलत व टेकाबीघा गांव में आग की तरह फैल गयी. देखते – देखते सैकड़ों लोग वहां जमा हो गये. मृतक के शरीर पर चोट और जख्म के कई गहरे निशान थे. ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी तथा साक्ष्य को छुपाने के लिए उसे बगीचे की झाड़ी में छिपा दिया था.
मामला. देख लेने की दी थी धमकी
घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि बीते शुक्रवार को जुमा की नमाज अदा करने एवं रोजा खोलने के उपरांत वह खेलने के लिए घर से निकला, परंतु लौटा नहीं . उन्होंने बताया कि उसकी काफी खोजबीन की गयी, परंतु कुछ भी पता नहीं चलने के बाद उन्होंने शनिवार की शाम को थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. मृतक के पिता ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले गांव के ही दो युवक राजा व पंकज उर्फ लूल्हा उनकी दुकान पर आये थे. दोनों उनकी दुकान में चोरी का सामना बेचने चाहते थे. उनके द्वारा चोरी का सामान लेने से इनकार करने पर दोनों ने देख लेने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि उन्हें शक है कि उन दोनों ने ही उनके बेटे को मार डाला है.
बर्बरता
पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाला
जाम हटते ही पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए एक आरोपित मो राजा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित ने घटना में अपनी सहभागिता स्वीकारते हुए बताया कि 10 जुलाई को सिंटू आलम को बकरी के लिए पत्ता चुनने के बहाने उक्त बगीचे में ले गया. वहां पहले से मौजूद पंकज उर्फ लूल्हा एवं तेजाबीघा के जनार्दन कहार के बेटे को उसे सौंप दिया. उसने बताया कि दोनों ने धारदार हथियार से उसके गरदन को काटने के साथ ही एक पैर को भी काट दिया तथा पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया था. इस बीच ग्रामीण एसपी हरि किशोर राय थाना पहुंचे तथा गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
नाराजगी. फोर लेन जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने बख्तियारपुर-पटना फोर लेन के दोनों लेन को जाम कर दिया. दोनों लेन पर भारी वाहनों को आड़े-तिरछे खड़ा कर दिये जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया. थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस बीच एएसपी बाढ़ ने भी ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. वे लोग एसएसपी विकास वैभव को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इस बीच बात नहीं बनती देख पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए जाम को हटवाया तथा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया.