11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन पलटा, चालक की मौत

पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार की देर शाम वैन पलट जाने से उस पर सवार बीएमपी के दर्जन भर जवान जख्मी हो गये. जख्मी जवानों को उपचार के लिए एनएमसीएच व पीएमसीएच में भरती कराया गया है. पीएमसीएच में इलाज के दौरान चालक की देर रात मौत हो गयी. इसके पूर्व जख्मी बीएमपी […]

पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार की देर शाम वैन पलट जाने से उस पर सवार बीएमपी के दर्जन भर जवान जख्मी हो गये. जख्मी जवानों को उपचार के लिए एनएमसीएच व पीएमसीएच में भरती कराया गया है.

पीएमसीएच में इलाज के दौरान चालक की देर रात मौत हो गयी. इसके पूर्व जख्मी बीएमपी हवलदार शशिधर झा ने बताया कि फुलवारीशरीफ स्थित कैंप से 75 जवान वैशाली में दशहरा ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. गांधी सेतु की पाया संख्या 40 से 45 के बीच एक ट्रक ओवरटेक कर निकला और आगे जाकर ब्रेक मारा, इस वजह से पुलिस वैन पीछे से ट्रक से टकरा कर पलट गया.

ऐसी स्थिति में रसोइया राजेश्वर साह, जीतेंद्र कुमार, अमलेश कुमार, अमरजीत, मो शाहिद आलम, मो अंसारी, मिथुन कुमार, बंसत सिंह, नवीन मिश्र आदि जवान जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी जवानों को आनन-फानन में उपचार के लिए एनएमसीएच में भरती कराया. हवलदार शशिधर झा व अमरजीत को गंभीर चोट आयी है.

चिकित्सकों के अनुसार सभी जवान खतरे से बाहर है. हालांकि, गंभीर स्थिति को देखते हुए हवलदार शशिधर झा पीएमसीएच रेफर किया गया. इधर, सेतु पर वाहन पलटने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें