एटीएम गये नहीं 11 हजार गायब

पटना: किदवईपुरी निवासी व व्यवसायी दीपक कुमार का 11 हजार रुपया जालसाजों ने एटीएम के माध्यम से निकाल लिया. घटना पांच सितंबर की है. दीपक कुमार का एकाउंट एसबीआइ के श्रीकृष्णा नगर किदवईपुरी ब्रांच में है. वे उसी बैंक में स्थित एटीएम से दो हजार रुपये निकालने के लिए गये थे. उन्होंने सफलतापूर्वक पैसा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 7:35 AM

पटना: किदवईपुरी निवासी व व्यवसायी दीपक कुमार का 11 हजार रुपया जालसाजों ने एटीएम के माध्यम से निकाल लिया. घटना पांच सितंबर की है. दीपक कुमार का एकाउंट एसबीआइ के श्रीकृष्णा नगर किदवईपुरी ब्रांच में है. वे उसी बैंक में स्थित एटीएम से दो हजार रुपये निकालने के लिए गये थे.

उन्होंने सफलतापूर्वक पैसा भी निकाला. वे कुछ देर वहीं कुछ काम से खड़े रहे. इसी बीच रशुल अंसारी नाम का एक व्यक्ति बैंक पहुंचा और अपने एकाउंट से बिना पैसा निकाले ही पैसा निकलने की जानकारी बैंक अधिकारी को देते हुए हल्ला करने लगा.

हंगामा सुन कर दीपक भी वहां गया और उसने सारी बात जानी, तो वह भी अपना मोबाइल चेक करने लगा. दीपक ने बताया कि उसके भी मोबाइल में 11 हजार निकासी का मैसेज आया हुआ था. जबकि उसने इन पैसों की निकासी नहीं की थी. उसने बताया कि इस घटना की जानकारी बैंक अधिकारियों को दी गयी, लेकिन कुछ भी कार्रवाई नहीं करने की असमर्थता जताने पर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी है.

एटीएम सुरक्षा पर उठाया सवाल
दीपक ने बैंक द्वारा एटीएम के लिए किये गये सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है. दीपक की माने तो बैंक एटीएम का सीसीटीवी कैमरा काफी कमजोर था. उसकी वीडियो फुटेज स्पष्ट नहीं थी और वह किसी भी व्यक्ति के चेहरे को साइड से कवर कर रहा था. दीपक ने बताया कि साइड से किसी भी व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिख सकता है. इस स्थिति में पैसा निकालने वाले जालसाजों की पहचान करना काफी मुश्किल है.

Next Article

Exit mobile version