संवाददाता,पटनापीएचइडी विभाग की 600 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का 17 जुलाई को उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. उस दिन शिकायत निवारण सेल की भी शुरुआत होगी. जहां टॉल फ्री नंबर से लोग अपनी शिकायत दर्ज करा पायेंगे. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में विभिन्न योजनाओं के तहत शुरू होनेवाले काम का 17 जुलाई को उद्घाटन होगा. इसमें मिनी सौर जलापूर्ति योजना, पाइप जलापूर्ति योजना, मल्टी विलेज जलापूर्ति योजना, सिंगल विलेज जलापूर्ति योजना से होनेवाले काम की शुरुआत होगी. योजना के तहत ट्यूबवेल लगा कर वाटर टैंक से पाइप द्वारा घरों में जलापूर्ति की जायेगी. सूत्र ने बताया कि विभाग में शिकायत निवारण सेल गठित किया जा रहा है. उस दिन मुख्यमंत्री द्वारा उसका भी उद्घाटन होगा. शिकायत निवारण सेल में राज्य भर से लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत करने वाले का पूरा मामला रजिस्टर में दर्ज होगा. इसके बाद विभाग द्वारा संबंधित अधिकारी को सूचना देकर उसकी मॉनीटरिंग करायी जायेगी. गड़बड़ी उजागर होने पर कार्रवाई होगी. इसके लिए विभाग टॉल फ्री नंबर जारी करेगा.
राजपाट : पीएचइडी की 600 करोड़ की योजनाओं का कल होगा उद्घाटन
संवाददाता,पटनापीएचइडी विभाग की 600 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का 17 जुलाई को उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. उस दिन शिकायत निवारण सेल की भी शुरुआत होगी. जहां टॉल फ्री नंबर से लोग अपनी शिकायत दर्ज करा पायेंगे. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में विभिन्न योजनाओं के तहत शुरू होनेवाले काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement