पटना: आज पटना आयेंगी वृंदा करात, माकपा नेताओं से विधानसभा चुनाव पर करेंगी चर्चा

दरभंगा में बिहार बंद के समर्थन में आयोजित रैली को करेंगी संबोधित पटना में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर पार्टी नेताओं से करेंगी बात संवाददाता, पटना माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात गुरुवार को पटना आयेगी. वह बिहार बंद की सफलता के लिए माकपा द्वारा दरभंगा में आयोजित रैली को संबोधित करेंगी. पटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:09 PM

दरभंगा में बिहार बंद के समर्थन में आयोजित रैली को करेंगी संबोधित पटना में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर पार्टी नेताओं से करेंगी बात संवाददाता, पटना माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात गुरुवार को पटना आयेगी. वह बिहार बंद की सफलता के लिए माकपा द्वारा दरभंगा में आयोजित रैली को संबोधित करेंगी. पटना में वह पार्टी नेताओं से 21 जुलाई के बिहार बंद और विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी विमर्श करेंगी. वृंदा करात की रैली की तैयारियों और उनके साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं की होनेवाली बैठक को ले कर बुधवार को पार्टी के सचिव मंडल की पटना में बैठक हुई. बैठक में विधान परिषद चुनाव की भी समीक्षा की गयी. बैठक में माकपा के क्षेत्रीय प्रभारियों ने बताया कि विधान परिषद चुनाव में माकपा प्रत्याशियों को भाजपा-राजद व जदयू के धन बल के इस्तेमाल के कारण हार का सामना करना पड़ा. बैठक में क्षेत्रीय प्रभारियों ने कहा कि माकपा कार्यकर्ताओं ने विधान परिषद चुनाव में पूरी ईमानदारी से काम किया. बैठक में माकपा सचिव मंडल के सदस्यों ने विधानसभा चुनाव में भी भाजपा, जदयू और राजद के इस खेल के जारी रहने की आशंका जतायी है. बैठक में राजद, जदयू और भाजपा के धन बल के इस खेल से निबटने की योजना बनायी गयी. माकपा ने सभी क्षेत्रों में बिहार बंद के बाद सभाएं करने और भाजपा, राजद और जदयू का सच बताने का निर्णय लिया है. बैठक में बिहार बंद के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भी माकपा इसका खुलासा जनता के बीच करेगी. बैठक में माकपा सचिव अवधेश कुमार, सर्वोदय शर्मा, अरुण मिश्रा, सारंघधर पासवान, गणेश कुमार और रामपरी देवी सहित सचिव मंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version