राजपाट : बक्सर, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में हुई रिकॉर्ड बारिश

14 से 19 मिली मीटर हुई बारिश, कोसी और घाघरा का जल स्तर बढ़ा आज भी होगी तेज बारिश, फिलहाल सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे संवाददाता, पटना बुधवार को बक्सर, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में रिकॉर्ड बारिश हुई. चारों जिलों में 14 से 19 मिलीमीटर बारिश हुई है. रिकॉर्ड बारिश होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:07 PM

14 से 19 मिली मीटर हुई बारिश, कोसी और घाघरा का जल स्तर बढ़ा आज भी होगी तेज बारिश, फिलहाल सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे संवाददाता, पटना बुधवार को बक्सर, कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में रिकॉर्ड बारिश हुई. चारों जिलों में 14 से 19 मिलीमीटर बारिश हुई है. रिकॉर्ड बारिश होने के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ा है, हालांकि सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बलतारा में कोसी खतरे के निशान से 86 सेंटी मीटर, जबकि दरौली में घाघरा खतरे के निशान से 74 सेंटी मीटर नीचे बह रही है. घाघरा के जल स्तर में कल तक थोड़ी कमी होने की आयोग ने संभाना जतायी है. केंद्रीय जल आयोग ने कल बिहार में बारिश होने की पुन: संभावना जतायी है. बारिश के कारण कटिहार में कोसी, खगडि़या में बूढ़ी गंडक, छपरा में घाघरा और भागलपुर, मुंगेर और पटना में गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है.

Next Article

Exit mobile version