आज निकलेगा वस्तानिया और मौलवी का रिजल्ट
संवाददाता,पटना राज्य मदरसा बोर्ड के रिजल्ट निकलने का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो जायेगा. इस बार मदरसा बोर्ड का रिजल्ट दो चरण में निकलेगा. पहले चरण में वस्तानिया (आठवीं) और मौलवी (12 वीं ) का रिजल्ट घोषित होगा. बोर्ड के सचिव खुर्शीद आलम ने बताया कि वस्तानिया और मौलवी का रिजल्ट गुरुवार को 12.30 बजे […]
संवाददाता,पटना राज्य मदरसा बोर्ड के रिजल्ट निकलने का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो जायेगा. इस बार मदरसा बोर्ड का रिजल्ट दो चरण में निकलेगा. पहले चरण में वस्तानिया (आठवीं) और मौलवी (12 वीं ) का रिजल्ट घोषित होगा. बोर्ड के सचिव खुर्शीद आलम ने बताया कि वस्तानिया और मौलवी का रिजल्ट गुरुवार को 12.30 बजे निकलेगा. रिजल्ट की तैयारी कर ली गयी है. शाम चार बजे परीक्षार्थी रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देखेंगे. इस बार वस्तानिया में एक लाख 28 हजार परीक्षार्थी जबकि मौलवी में 35 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. सचिव ने बताया कि फोकानिया (10 वीं ) का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जायेगा.