राजपाट : 2010 से भी बेहतर होगा बिहार विधानसभा का चुनाव: जुत्सी
सुरक्षा के उपायों पर हुआ गहन विमर्शआयोग ने सुरक्षा के लिए डीएम-एसपी से सुझाव भी मांगेसंवाददाता, पटनाउप मुख्य निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्सी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2010 के चुनाव से भी बेहतर होगा. वे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए पटना पहुंचने पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. […]
सुरक्षा के उपायों पर हुआ गहन विमर्शआयोग ने सुरक्षा के लिए डीएम-एसपी से सुझाव भी मांगेसंवाददाता, पटनाउप मुख्य निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्सी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2010 के चुनाव से भी बेहतर होगा. वे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए पटना पहुंचने पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही आयोग की पूरी टीम पटना का दौरा करेगी. जिसमें चुनाव कराने को लेकर निर्णय लिये जायेंगे. चुनाव आयोग के चार सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे जुत्सी राज्य के सभी डीएम और एसपी से चुनाव तैयारी को लेकर अब तक हुए तैयारी की समीक्षा किये. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और एसपी से सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर हुई तैयारी की जानकारी ली. राज्य के सभी डीएम और एसपी ने आयोग के टीम को बताया कि आयोग के निर्देश के आधार पर तैयारी की गयी है. जुत्सी ने डीएम से कहा कि चुनाव में सुरक्षा को लेकर यदि कोई सुझाव है तो आयोग को अवगत कराएं. समीक्षा में डीएम से वोटर लिस्ट, मतदान केंद्रों के सत्यापन, बूथ स्तरीय विभिन्न प्रकार की तैयारी की समीक्षा किये. बैठक में सभी जिलों के डीएम और एसपी को सुरक्षा को लेकर एक-एक विंदु पर उन्होंने जानकारी ली. समीक्षा बैठक में चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्सी और उमेश कुमार सिन्हा, चुनाव आयोग महानिदेशक व्यय पीके दास, आइटी निदेशक वी एन शुक्ला और महानिदेशक प्रशिक्षण सुदीप जैन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक, निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी और आर लक्ष्मणन शामिल थे.