साइंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में विभागाध्यक्ष बदले

– साइंस कॉलेज में एक और मगध महिला कॉलेज में आठ यूजी कोर्स के विभागाध्यक्ष बदले संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के द्वारा रोटेशनल हेड शिप यूजी कोर्स में भी लागू करने के बाद कॉलेजों द्वारा कार्रवाई शुरू भी कर दी गई. इसके तरत बुधवार को कुल नौ विभागाध्यक्ष दो कॉलेजों में बदल दिये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:08 PM

– साइंस कॉलेज में एक और मगध महिला कॉलेज में आठ यूजी कोर्स के विभागाध्यक्ष बदले संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के द्वारा रोटेशनल हेड शिप यूजी कोर्स में भी लागू करने के बाद कॉलेजों द्वारा कार्रवाई शुरू भी कर दी गई. इसके तरत बुधवार को कुल नौ विभागाध्यक्ष दो कॉलेजों में बदल दिये गये हैं. साइंस कॉलेज में फिजिक्स के विभागाध्यक्ष रोहित रमण बने हैं. वे अनिल कुमार वर्मा की जगह लेंगे. वहीं मगध महिला कॉलेज में आठ विभागाध्यक्ष बदले हैं. हिंदी में इंदू मंगुआर को हेड बनाया गया है. वे डॉ गीता द्विवेदी की जगह लेंगी. अंग्रेजी में डॉ अर्चना जायसवाल बनी हंै जो डॉ कमलेश कुमार की जगह लेंगी. इतिहास में लाली श्रीवास्तव को हेड बनाया गया है जो डॉ जयश्री मिना की जगह लेंगी. म्यूजिक में डॉ अरविंद कुमार हेड होंगे जो भीम चौधरी की जगह लेंगे. फिजिक्स में ममता दीपक बनी हैं जो आघा शरण की जगह लेंगी. केमेस्ट्री में बासवी महापात्रा बनी हैं जो रानी आजाद की जगह लेंगी. बॉटनी में नमिता कुमारी बनी हैं जो सुमेधा कथोरिया की जगह लेंगी. रजिस्ट्रार प्रो सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि विवि के द्वारा रोटेशन हेड शिप लागू करने के साथ ही इसकी सूचना विवि को देने को भी कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version