आज ले एडमिशन, कल से तीन दिनों तक बंद रहेगा कॉलेज
एएन कॉलेज में आज राजनीति विज्ञान एवं इलेक्ट्रोनिक्स में होगा एडमिशन20 को इतिहास में होगा एडमिशन 17 को रमजान का अंतिम जुमा व 18 और 19 को ईद-उल-फितर (ईद) की रहेगी कॉलेजों में छुट्टीलाइफ रिपोर्टर@पटनाएएन कॉलेज में बुधवार को एडमिशन प्रक्रिया के तीसरे दिन भौतिकी एवं उर्दू ऑनर्स पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ. भौतिकी […]
एएन कॉलेज में आज राजनीति विज्ञान एवं इलेक्ट्रोनिक्स में होगा एडमिशन20 को इतिहास में होगा एडमिशन 17 को रमजान का अंतिम जुमा व 18 और 19 को ईद-उल-फितर (ईद) की रहेगी कॉलेजों में छुट्टीलाइफ रिपोर्टर@पटनाएएन कॉलेज में बुधवार को एडमिशन प्रक्रिया के तीसरे दिन भौतिकी एवं उर्दू ऑनर्स पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ. भौतिकी में छात्रों की भीड़ काफी थी, लेकिन उर्दू ऑनर्स में छात्रों की संख्या बहुत कम थी. गुरुवार को कॉलेज में राजनीति विज्ञान एवं इलेक्ट्रोनिक्स ऑनर्स पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा. इसके बाद कॉलेज 17 से 19 जुलाई तक बंद रहेगी. 20 को कॉलेज खुलने के साथ ही हिस्ट्री ऑनर्स में एडमिशन होगा. वहीं कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी तीसरे दिन आइए, आइएससी व आइ कॉम में एडमिशन प्रक्रिया जारी रही. स्टूडेंट्स गुरुवार को एडमिशन ले लें नहीं तो कॉलेज तीन दिनों तक बंद रहेगा. 17 को रमजान का अंतिम जुमा व 18 और 19 को ईद-उल-फितर (ईद) की सभी कॉलेजों में छुट्टी रेहगी. कॉलेज 20 जुलाई को खुलेगी.