फुलवारीशरीफ की खबर सं

पेड़ लगाना ही नहीं उसे सींचते रहना अहम : प्रदीप* अनीसाबाद में निकाली गयी पर्यावरण जागरूकता रैलीफुलवारीशरीफ . बुधवार को अनीसाबाद के गायत्री इंस्ट्च्यिूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पटना के सचिव ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए सिफ पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उसे लगातार सींचते रहना होगा. उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 10:08 PM

पेड़ लगाना ही नहीं उसे सींचते रहना अहम : प्रदीप* अनीसाबाद में निकाली गयी पर्यावरण जागरूकता रैलीफुलवारीशरीफ . बुधवार को अनीसाबाद के गायत्री इंस्ट्च्यिूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पटना के सचिव ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए सिफ पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उसे लगातार सींचते रहना होगा. उसकी समुचित देखभाल करके उसे खड़ा करना होगा, ताकि उस पेड़ से जीवन का सृजन हो सके. उन्होंने आम लोगों से हरियाली और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने का आ ान किया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार व आरआरए पटना के सौजन्य से किया गया. संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अनीसाबाद की मुख्य सड़क पर पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली व दर्जनों पौधारोपण भी किया. मौके पर कुमार अमर, ओपी पीपासा, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार आदि ने मरूस्थलीय भूमि निम्नीकरण, सूखा का समाधान व पर्यावरण और बर्मी कंपेस्ट के बारे में विस्तार से चर्चा किये. राजद के बिहार बंद का समर्थन करेगा चित्रगुप्त सामाजिक सेवा संस्थानफुलवारीशरीफ . राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जातीय आधार पर जनगणना को जनता के बीच जारी किये जाने की मांग को लेकर 27 जुलाई को आयोजित बिहार बंद का समर्थन करेगा. चित्रगुप्त सामाजिक सेवा संस्थान. इसका निर्णय बुधवार को न्यू पटना कॉलोनी, बेउर में संस्थान की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता महासचिव पप्पू श्रीवास्तव ने किया. मौके पर अमित कुमार, रानी सिन्हा, निपू कुमार, अजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version