आहट : वोट के लिए सौदेबाजी कर रही भाजपा: कहकशां परवीन
पटना. जदयू की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी का यह कहना कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार में किसी को जो कुछ भी देगी शासन आने पर उससे 25 फीसदी बढ़ा कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में आश्चर्यजनक और […]
पटना. जदयू की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी का यह कहना कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार में किसी को जो कुछ भी देगी शासन आने पर उससे 25 फीसदी बढ़ा कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में आश्चर्यजनक और लोगों से सौदेबाजी करने और उन्हें प्रलोभन देने का मामला है. इस पर सुशील मोदी को माफी मांगनी चाहिए और चुनाव आयोग को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा का ध्यान देश और बिहार की समस्यायों पर नहीं है. यह पार्टी येन-केन-प्रकारेण चुनाव जीत लेना चाहती है. उसे जनता की जरूरतों से कोई मतलब नहीं है. आपको यदि बिहार को आगे बढ़ कर ही कुछ देना है तो विशेष राज्य का दर्जा दे दीजिए, विशेष पैकेज और विशेष सहायता दे दीजिए. कब से आपने वादा कर रखा है वन रैंक वन पेंशन दे दीजिए. इसी प्रकार, यूपीए सरकार ने सातवें वेतन आयोग की बात कही थी, आप घोषणा कर दीजिए. मगर आपका ध्यान इन जरूरी बातों पर नहीं है. आप तो चुनावी जुमलेबाजी और सौदेबाजी में विश्वास रखते हैं. बिहार की जनता आनेवाले चुनाव में आपका यह सारा खेल नकार देगी.