आहट : नीतीश कुमार की प्रशासनिक कुशलता बेमिसाल है : सागरिका चौधरी
पटना. जदयू के महादलित प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष सागरिका चौधरी ने भाजपा के इस दावे को खारिज किया है, जिसमें कहा गया कि नीतीश कुमार जब तक भाजपा के साथ थे, तब तक बेहतर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह तथ्यहीन बयान है और बे सिर पैर की बात है. नीतीश […]
पटना. जदयू के महादलित प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष सागरिका चौधरी ने भाजपा के इस दावे को खारिज किया है, जिसमें कहा गया कि नीतीश कुमार जब तक भाजपा के साथ थे, तब तक बेहतर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा का यह तथ्यहीन बयान है और बे सिर पैर की बात है. नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे, तो रेलवे में व्यापक सुधार किया था. इंटरनेट टिकट बुकिंग की सुविधा, टिकट बुक करने के लिए अधिकाधिक संख्या में टिकट काउंटर, तुरंत टिकट बुक करने के लिए तत्काल सेवा की शुरु आत, रेलवे सेफ्टी फंड की व्यवस्था आदि की थी. रेलवे ट्रैक की बेहतरी के लिए भी प्रयास किये गये. जिसकी बदौलत आगे चल कर भारतीय रेल को जबरदस्त मुनाफा हुआ. रेल मंत्री के रूप में उनके कार्य ने नीतीश जी को कुशल प्रशासक के रूप में साबित कर दिया.