राजपाट : राजद जदयू का एजेंडा सिर्फ जातिवाद : नंदकिशोर
संवाददाता, पटनाविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विकास, सुशासन और कानूनराज के मुद्दों पर पोल खुलने के बाद जदयू-राजद-कांग्रेस गंठबंधन ने अब अपना एकसूत्री चुनाव एजेंडा जातिवाद तय कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से राज्य में सत्तारूढ़ गंठबंधन जिस तरह से जातीय जनगणना रिपोर्ट को लेकर नौटंकी कर रहा […]
संवाददाता, पटनाविधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विकास, सुशासन और कानूनराज के मुद्दों पर पोल खुलने के बाद जदयू-राजद-कांग्रेस गंठबंधन ने अब अपना एकसूत्री चुनाव एजेंडा जातिवाद तय कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से राज्य में सत्तारूढ़ गंठबंधन जिस तरह से जातीय जनगणना रिपोर्ट को लेकर नौटंकी कर रहा है, उससे साफ पता चलता है कि इन विकास विरोधी पार्टियों के पास जातिवादी कार्ड खेलने के अलावा कोई एजेंडा है ही नहीं. जदयू सुप्रीमो भी लालू के कहने पर जाति रिपोर्ट का राग अलाप रहे हैं. जो रिपोर्ट अभी तैयार ही नहीं हुई वो जारी कैसे कर दी जायेगी. जिन लोगों का कभी विकास से कोई वास्ता रहा ही नहीं, वो लोग इस रिपोर्ट का करेंगे क्या . उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली गए तो थे नीति आयोग की बैठक में भाग लेने, लेकिन बिहार के विकास कदमों पर बात करने के बदले सिर्फ राजनीति करने में व्यस्त रहे. बिहार की चिंता उन्हें है ही नहीं. अररिया जिले में भरगामा के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री मौन हैं. मधुबनी के रहने वाले प्रवीण कुमार के पिता भी बिहार पुलिस के रिटायर हवलदार हैं, उनसे किसी ने एक बार भी बात तक करने की जरूरत नहीं समझी. अपराधियों को सत्ता पक्ष के संरक्षण से पुलिस बल का मनोबल गिरता जा रहा है. जदयू सुप्रीमो कानूनराज कायम करने का दावा करते है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि क्या कानूनराज कायम करना उसकी जिम्मेदारी नहीं है.