तीन डाक घरों में शीघ्र खुलेंगे एटीएम
पटना . डाक विभाग में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. पटना सिटी,लोहिया नगर व पाटलिपुत्र डाकघरों में शीघ्र एटीएम खोलेगा. एटीएम बन कर तैयार हो गया है.वर्तमान में पटना में जीपीओ और बांकीपुर प्रधान डाक घर में डाक विभाग का एटीएम काम कर रहा है. जानकारी बांकीपुर प्रधान डाक घर के वरीय […]
पटना . डाक विभाग में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. पटना सिटी,लोहिया नगर व पाटलिपुत्र डाकघरों में शीघ्र एटीएम खोलेगा. एटीएम बन कर तैयार हो गया है.वर्तमान में पटना में जीपीओ और बांकीपुर प्रधान डाक घर में डाक विभाग का एटीएम काम कर रहा है. जानकारी बांकीपुर प्रधान डाक घर के वरीय डाक अधीक्षक आरवी चौधरी ने दी.