ऑफर भी नहीं जगा पा रहा लैंडलाइन के प्रति प्रेम
– दो माह में सूबे में मात्र 4000 कनेक्शन बढ़े – एक मई को योजना हुई थी शुरू – रात्रि में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त बात करने की है सुविधा संवाददाता,पटनालोगों में पारंपरिक लैंडलाइन के प्रति प्रेम नहीं जग रहा है. बीएसएनएल द्वारा रात्रि में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में बात करने की […]
– दो माह में सूबे में मात्र 4000 कनेक्शन बढ़े – एक मई को योजना हुई थी शुरू – रात्रि में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त बात करने की है सुविधा संवाददाता,पटनालोगों में पारंपरिक लैंडलाइन के प्रति प्रेम नहीं जग रहा है. बीएसएनएल द्वारा रात्रि में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में बात करने की योजना के बाद भी लोग इससे दूरी बनाये हुए हैं. दो माह ( मई और जून) में पूरे प्रदेश में लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या मात्र 4,000 ही बढ़ी है. जबकि वर्तमान में कुल लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या 1,85,000 है. प्रचार-प्रसार में कमी . सूत्रों की मानें, तो प्रचार-प्रसार में कमी और अधिकारियों द्वारा रुचि नहीं लिये जाने के कारण योजना गति नहीं पकड़ पा रहा है. अगर, ध्यान दिया जाये, तो योजना में तेजी आ सकती है. यह है योजना : योजना के तहत बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन से रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री बातचीत की जा सकेगी. विभागीय अधिकारियों का दावा है कि योजना की शुरुआत के बाद रात नौ से 11 बजे के बीच कॉलर की संख्या बढ़ गयी है. जबकि पहले यह खाली रहता था. ऐसे मिलेगा कनेक्शन : बीएसएनएल के लैंडलाइन कनेक्शन के लिए आवेदन की सुविधा सभी एक्सचेंज में उपलब्ध है. इच्छुक उपभोक्ता फोटोयुक्त आवासीय प्रमाणपत्र जमा कर कनेक्शन ले सकते हैं. इसके तहत पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं. आवेदक को एक फोटो के साथ 500 रुपये भी देने होंगे.