67 विधानसभा क्षेत्र खर्च के मामले में संवेदनशील

चुनाव आयोग ने की समीक्षा संवाददाता,पटनाराज्य के 67 विधानसभा क्षेत्र चुनाव के दौरान अनावश्यक खर्च के लिए संवेदनशील चिह्नित किये गये हैं. ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. चुनाव आयोग के महानिदेशक (निर्वाचन खर्च) पीके दास ने डीएम-एसपी से ऐसे क्षेत्रों में नकद के उपयोग करनेवाले व्यक्ति को चिह्नित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 12:09 AM

चुनाव आयोग ने की समीक्षा संवाददाता,पटनाराज्य के 67 विधानसभा क्षेत्र चुनाव के दौरान अनावश्यक खर्च के लिए संवेदनशील चिह्नित किये गये हैं. ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. चुनाव आयोग के महानिदेशक (निर्वाचन खर्च) पीके दास ने डीएम-एसपी से ऐसे क्षेत्रों में नकद के उपयोग करनेवाले व्यक्ति को चिह्नित कर निगरानी रखने का निर्देश दिया. प्रत्याशियों द्वारा संपत्ति के ब्योरा से संबंधित शपथपत्र को दो दिनों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इसके पूर्व आयोग के उन निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्सी ने कहा कि वोटरलिस्ट की सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी जायेगी. इवीएम की जांच में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. वीवीपैट के उपयोग के बारे में मतदानकर्मियों और प्रत्याशी को जानकारी दी जायेगी. समीक्षा बैठक के पूर्व जुत्सी ने कहा कि 2010 के हुए चुनाव से भी बेहतर और सख्त 2015 का चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव आयोग की पूरी टीम का बिहार दौरा होगा. समीक्षा बैठक में निर्वाचन आयुक्त उमेश कुमार सिन्हा, महानिदेशक प्रशिक्षण सुदीप जैन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन, अरविंद कुमार चौधरी, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव राहुल सिंह, एडीजी सुनील कुमार व आइजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version