अब सुहाना होगा आपका सफर: सूबे का सबसे लंबा फ्लाइ ओवर 21 को होगा चालू

पटना: बेली रोड पर सूबे का सबसे लंबा फ्लाइ ओवर 21 जुलाई को शुरू होगा. फ्लाइ ओवर लगभग तीन किलोमीटर में है. उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जगदेव पथ मोड़ से शेखपुरा मोड़ तक बनने वाले फ्लाइ ओवर का निर्माण राज्य पुल निर्माण निगम ने किया है. तीन साल से बन रहे फ्लाइ ओवर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 2:18 AM
पटना: बेली रोड पर सूबे का सबसे लंबा फ्लाइ ओवर 21 जुलाई को शुरू होगा. फ्लाइ ओवर लगभग तीन किलोमीटर में है. उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जगदेव पथ मोड़ से शेखपुरा मोड़ तक बनने वाले फ्लाइ ओवर का निर्माण राज्य पुल निर्माण निगम ने किया है. तीन साल से बन रहे फ्लाइ ओवर के निर्माण में लगभग तीन सौ करोड़ का खर्च अनुमानित है.

फ्लाइ ओवर को शुरू करने के लिए पूरब में जे.डी. वीमेंस कॉलेज के पास एप्रोच रोड बनाने का काम तेजी से चल रहा है. एप्रोच रोड बनाने का काम 21 जुलाई से पहले हो जायेगा. इस कारण बेली रोड में जे.डी.वीमेंस कॉलेज से आगे परिचालन रोक दिया गया है. पश्चिम में जगदेव मोड़ से आगे फ्लाइ ओवर जहां उतर रहा है,वहां एप्रोच रोड तैयार है.

फ्लाइ ओवर के शुरू होने से बेली रोड में लगनेवाले जाम से अब लोगों को राहत मिलेगी. बेली रोड में अभी आइजीआइएमएस, राजाबाजार, आशियाना मोड़ व जगदेव मोड़ के पास लोगों को जाम ङोलना पड़ता है. नये फ्लाइ ओवर के शुरू होने से दानापुर की ओर जानेवाले वाहन सीधे चले जायेंगे. फ्लाइ ओवर के नीचे दोनों ओर छह-छह मीटर की सड़क होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी.
पार्किग हो रही तैयार
फ्लाइ ओवर के नीचे पार्किग तैयार हो रही है. सिंगल पिलर होने से फ्लाइ ओवर के नीचे काफी जगह है. पार्किग विकसित होने से बाजार करनेवाले लोगों को राहत मिलेगी. दुकान के पास लगनेवाली भीड़ से निजात मिलेगी. पार्किग विकसित होने के बाद वाहन पार्किग के लिए शुल्क लगेगा.
दिसंबर में शुरू होगा एग्जिबिशन रोड फ्लाइओवर
एग्जिबिशन रोड में फ्लाइ ओवर तैयार हो रहा है. दिसंबर में फ्लाइ ओवर के चालू होने की संभावना है. एग्जिबिशन रोड में बन रहा फ्लाइ ओवर उत्तर में गांधी मैदान के समीप उतर रहा है जबकि दक्षिण में फ्लाइ ओवर को चिरैयाटांड़ पुल से जोड़ दिया गया है. इससे गांधी मैदान में फ्लाइ ओवर पर चढ़नेवाले चिरैयाटांड़ पुल होते हुए कंकड़बाग की ओर निकल जायेंगे. फ्लाइ ओवर के शुरू होने से एग्जिबिशन रोड में लगनेवाले जाम से छुटकारा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version