दूसरे चरण में 611 पैक्सों में 52% मतदान, 105 निर्विरोध चुने गये
पैक्स चुनाव में दूसरे चरण में बुधवार को 16 जिलों के 62 प्रखंडों के 611 पैक्सों में वोट डाले गये.
– कोरम नहीं पूरा होने के कारण सात पैक्सों में चुनाव स्थगित – कई पैक्सों में मतगणना भी हुई, तीसरे चरण में 29 को मतदान संवाददाता, पटना पैक्स चुनाव में दूसरे चरण में बुधवार को 16 जिलों के 62 प्रखंडों के 611 पैक्सों में वोट डाले गये. 105 पैक्सों में निर्विरोध चुनाव हुआ. कोरम पूरा नहीं होने के कारण सात पैक्सों में चुनाव स्थगित कर दिये गये. बिहार राज्य चुनाव प्राधिकार की ओर से बताया गया कि कुल 1149879 वोटर थे. इसमें रात आठ बजे तक की सूचना के अनुसार कुल 52 फीसदी मतदान हुआ था. अंतिम रिपोर्ट आने के बाद मत प्रतिशत में बदलाव हो सकता है. पश्चिम चंपारण, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, नालंदा, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली जिले में चिह्नित पैक्सों में मतदान किया गया. कई पैक्सों में मतगणना भी करायी गयी है. अन्य पैक्सों में गुरुवार को मतगणना करायी जायेगी. तीसरे चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है