22 जुलाई से चार अगस्त तक बंटेगी प्रोत्साहन राशि
इंटर में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगी राशिसीवान . वर्ष 2014 में इंटर में प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक मुसलिम छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण सूचना भवन में 22 जुलाई से चार अगस्त तक किया जायेगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण तिवारी ने बताया कि […]
इंटर में प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगी राशिसीवान . वर्ष 2014 में इंटर में प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक मुसलिम छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण सूचना भवन में 22 जुलाई से चार अगस्त तक किया जायेगा. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मुसलिम छात्राओं को 15 हजार तथा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को 10 हजार की राशि का एकाउंट पेयी चेक प्रदान किया जायेगा. रौल कोड 4202 से 42015 का वितरण 22 जुलाई को, 4216 से 4223 का वितरण 23 जुलाई को, 4224 से 4246 का वितरण 24 जुलाई को, 4247 से 4285 का वितरण 25 जुलाई को, 4201 से 4204 का वितरण 28 जुलाई को, 4205 से 42014 का वितरण 29 जुलाई को, 4215 से 4230 का वितरण 30 जुलाई को, 4231 से 4242 का वितरण 31 जुलाई को तथा 4243 से 4285 का वितरण चार अगस्त को किया जायेगा. वितरण सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. श्री तिवारी ने बताया कि वितरण के दौरान छात्राओं को खुद प्रवेशपत्र तथा अंकपत्र के साथ उपस्थिति हो कर चेक प्राप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं का अपना खाता नहीं होगा, उनको प्रोत्साहन राशि की निकासी नहीं हो पायेगी.