400 रेलवे स्टेशनों के विकास को मंजूरी
नयी दिल्ली : सरकार ने महानगरों व प्रमुख शहरों के साथ-साथ धार्मिक केंद्रों और पर्यटन स्थल वाले लगभग 400 रेलवे स्टेशनों के विकास प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया. ये सभी स्टेशन ए-1 व ए श्रेणी के हैं. इनका […]
नयी दिल्ली : सरकार ने महानगरों व प्रमुख शहरों के साथ-साथ धार्मिक केंद्रों और पर्यटन स्थल वाले लगभग 400 रेलवे स्टेशनों के विकास प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया. ये सभी स्टेशन ए-1 व ए श्रेणी के हैं. इनका ‘जहां है, जैसा है’ आधार पर पुनर्विकास करने का फैसला किया गया. इस प्रस्ताव के अनुसार इच्छुक पार्टियां खुली बोली के जरिये स्टेशनों का विकास अपने डिजाइन व कारोबारी विचार के साथ करेंगे, जबकि जमीन जायदाद के वाणिज्यिक विकास की मंजूरी मंडलीय रेलवे देगी. इन स्टेशनों का विकास स्टेशनों के आसपास भूमि व हवाई जगह के रियल एस्टेट का विकास करते हुए किया जायेगा.