राजपाट : जनक चमार बने मुजफ्फरपुर रैली के सह प्रभारी
त्रजनक चमार बने मुजफ्फरपुर रैली के सह प्रभारी : पटना. प्रधानमंत्री की मुजफ्फरपुर रैली के प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अनुसूचित जाति मोरचा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व गोपालगंज सांसद जनक चमार को रैली का सह प्रभारी मनोनीत किया है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि अब बिहार परिवर्तन पथ पर बढ़ […]
त्रजनक चमार बने मुजफ्फरपुर रैली के सह प्रभारी : पटना. प्रधानमंत्री की मुजफ्फरपुर रैली के प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अनुसूचित जाति मोरचा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व गोपालगंज सांसद जनक चमार को रैली का सह प्रभारी मनोनीत किया है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि अब बिहार परिवर्तन पथ पर बढ़ चला है. बिहार की जनता अपराध एवं अपहरण की बढ़ती घटनाओं से मुक्ति चाहती है.बिहार की सरकार आज बिहार को नीचे ले जाने की कोशिश में है. अपराधियों, भ्रष्टाचारियों के गंठबंधन से जनता उब चुकी है. इसलिए बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है.