अगले वर्ष से ऑनलाइन होगा पीएसए

सीबीएसइ ने लिया अहम फैसलालाइफ रिपोर्टर @ पटनासीबीएसइ ने अगले वर्ष से प्राब्लम सॉल्विंग असेसमेंट (पीएसए) को ऑनलाइन करने का फैसला किया है. इसके तहत 60 अंकों की परीक्षा ली जाती है. सीबीएसइ के अनुसार पीएसए ऑनलाइन होने से पहले सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इससे इस प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 9:06 PM

सीबीएसइ ने लिया अहम फैसलालाइफ रिपोर्टर @ पटनासीबीएसइ ने अगले वर्ष से प्राब्लम सॉल्विंग असेसमेंट (पीएसए) को ऑनलाइन करने का फैसला किया है. इसके तहत 60 अंकों की परीक्षा ली जाती है. सीबीएसइ के अनुसार पीएसए ऑनलाइन होने से पहले सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इससे इस प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करनेवाले स्कूलों पर लगाम कसी जा सकेगी. सीबीएसइ के अनुसार ऑनलाइन पीएसए स्कूल में ही होगा. जिन स्कूलों का डोमेन नेम सीबीएसइ से जुड़ा है, केवल उन्हीं स्कूलों के स्टूडेंट्स पीएसए में शामिल हों पायेंगे. स्टूडेंट्स पीएसए का रिजल्ट उनके इ-मेल पर मिल जायेगा. सीबीएसइ पहले से ही स्टूडेंट्स की इ-मेल आइडी भी मंगाने में जुटा है.ऐसे आया पीएसएवर्ष 2013 तक साल में चार बार फार्मेटिव असेसमेंट (एफए) लिया जाता था, लेकिन 2013 में एफए-4 की जगह पीएसए रख दिया गया. यह नौवीं और दसवीं के लिए स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य बन गया. पीएसए इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसके अंक बोर्ड परीक्षा में जुटते हैं और वर्ष 2014 का रिजल्ट पीएसए में कम अंकों की वजह से ही खराब भी हुआ था. समय पर पीएसए नहीं होेने से रिजल्ट की घोषणा में भी देरी हुई थी.पीएसए के ऑनलाइन होने से पूरी व्यवस्था पारदर्शी हो जायेगी. परीक्षा की गंभीरता अब मेंटेन की जा सकेगी.राजीव रंजन सिन्हा, सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसइ

Next Article

Exit mobile version