स्टूडेंट्स ने अकाउंट को किया फ्रिज
जेओएसएए ने दी थी ऑप्शन चेंज करने की सुविधास्टूडेंट्स की मांग पर किया गया बदलावलाइफ रिपोर्टर @ पटनाआइआइटी जेइइ के नये सत्र के लिए सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया में हुए बदलाव के बाद गुरुवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने अपना अकाउंट फ्रिज कराया. यह जानकारी रिपोर्टिंग सेंटर एनआइटी के डिप्टी सेंटर इंचार्ज प्रोफेसर प्रकाश चंद्र […]
जेओएसएए ने दी थी ऑप्शन चेंज करने की सुविधास्टूडेंट्स की मांग पर किया गया बदलावलाइफ रिपोर्टर @ पटनाआइआइटी जेइइ के नये सत्र के लिए सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया में हुए बदलाव के बाद गुरुवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने अपना अकाउंट फ्रिज कराया. यह जानकारी रिपोर्टिंग सेंटर एनआइटी के डिप्टी सेंटर इंचार्ज प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने दी. ज्ञात हो कि सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया में स्लाइडिंग और फ्लोटिंग प्रक्रिया को अपना चुके स्टूडेंट्स ने इस प्रक्रिया में बदलाव लाने की मांग की थी और अपने अकाउंट को फ्रिज करने की अनुमति मांगी थी, क्योंकि इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद स्टूडेंट्स हर राउंड में स्लाइड और फ्लोटिंग ही करते. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने इसमें बदलाव करने की मांग की थी. जेओएसएए और सीएसएबी ने स्टूडेंट्स की मांग पर विचार करते हुए स्टूडेंट्स को अकाउंट फ्रिज करने की अनुमति दे दी.नये स्टूडेंट्स ने भी किया रिपोर्टप्रोफेसर चंद्रा ने बताया कि दूसरे चरण के सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया में गुरुवार को 26 नये स्टूडेंट्स ने रिपोर्ट किया. साथ ही वैसे 83 स्टूडेंट्स जिन्होंने पहले चरण में स्लाइडिंग और फ्लोटिंग प्रक्रिया का अपनाया था. उन्होंने ने अपना अकाउंट फ्रिज कर दिया.